Site icon

UP Kaushal Satrang Yojana 2024: यूपी सरकार बेरोजगार युवाओं को दे रही रोजगार, ऐसे उठाए लाभ

image search 1727534612558
Spread the love

UP Kaushal Satrang Yojana 2024: उत्तर प्रदेश सरकार लगातार राज्य में बेरोजगारी को कम करने के लिए कई तरह की रोजगार योजना को चलाया जा रहा है. इस योजना का नाम यूपी कौशल शतरंज योजना है. यह योजना को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा संचालित किया जा रहा है. इस योजना के द्वारा बेरोजगार युवाओ को रोजगार के लिए कौशल प्रशिक्षण कराया जाता है.

यूपी कौशल सतरंग योजना (UP Kaushal Satrang Yojana 2024) कौशल विकास पर केन्द्रित योजना है. यूपी कौशल सतरंग योजना के द्वारा राज्य सरकार प्रदेश के हर जिले के सेवायोजन कार्यालय मे मेगा जॉब का भी आयोजन करती है. जिससे बेरोजगार युवाओं को इस योजना के तहत रोजगार मिल सके. आज हम आपको इस लेख में यूपी कौशल सतरंगी योजना के बारे में विस्तार से बताने वाले है. इस योजना के लिए क्या पात्रता है और कैसे आवेदन करना है. आपको सबकी जानकारी लेख में मिलेगी.

UP Kaushal Satrang Yojana 2024 क्या है ?

यूपी कौशल सतरंगी योजना (UP Kaushal Satrang Yojana 2024) को यूपी सरकार के द्वारा संचालन किया जा रहा है. योजना के तहत राज्य के सभी जिलों में सेवायोजन कार्यालय मे मेगा जॉब फेयर का कार्यक्रम को आयोजन करके युवाओं को रोजगार प्रदान किया जाता है. इस योजना के द्वारा राज्य के 2.37 लाख लोगो को रोजगार प्रदान करना है. अगर आप रोजगार की तलाश में है, तो आप इस योजना में आवेदन करके रोजगार को प्राप्त कर सकते है. यूपी सरकार ने यूपी कौशल सतरंग योजना के तहत 7 योजनाओं को शामिल किया है.

यूपी कौशल सतरंग योजना का उद्देश्य

यूपी कौशल सतरंग योजना (UP Kaushal Satrang Yojana 2024) के तहत राज्य में बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान किया जाता है. युवा जिस क्षेत्र में रुचि रखते हैं, वह काम को सीखकर उस क्षेत्र मे नौकरी कर सकते है. वह यूपी सरकार की इस योजना का लाभ को उठा सकते हैं.

यूपी कौशल सतरंग योजना का लाभ

योजना के द्वारा बेरोजगार युवाओ को रोजगार प्रदान किया जाता है.
इस प्रशिक्षण में 7 प्रकार की योजनाओ को शामिल किया गया है.
इस योजना के सफल संचालन के लिए 1200 करोड़ का बजट रखा गया है.

यूपी कौशल सतरंग योजना के लिए दस्तावेज

यूपी कौशल सतरंग योजना (UP Kaushal Satrang Yojana 2024) में आवेदन करने के लिए आपके पास जरूरी दस्तावेज होने चाहिए. जो निम्न प्रकार से है.

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • सेवायोजन का प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर

UP Scholarship Yojana Status Check

यूपी कौशल सतरंगी योजना में शामिल योजनाएं

सीएम युवा हब योजना – सरकार यह योजना के द्वारा 30,000 स्टार्ट अप को देती है. सभी विभागो की स्वरोजगार योजनाओ को एक करके संचालित करेगी. यूपी सरकार ने 1200 करोड़ रुपया का बजट पेश किया है.
जिला कौशल विकास योजना – इस योजना के तहत डीएम की गठित कमेटी तैयार करती है.
मुख्यमंत्री अप्रेंटिसशिप प्रमोशन योजना – सरकार किसी भी उद्योग में अप्रेंटिस करने के लिए युवाओ को 2500 रुपया का मानदेय देती है.

तहसील स्तर पर कौशल पखवाड़ा योजना – कार्यक्रम के तहत LED वैन कौशल विकास योजनाओ के बारे मे युवाओ को जानकारी दी जाती है.
प्रशिक्षण देकर रोजगार उपलव्ध करवाना – इस कार्यक्रम के द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग और पशुपालन विभाग से AMOU के तहत प्रशिक्षण दिया जाता है.
रिकग्नीशन ऑफ प्रायर लर्निग – योजना में परंपरागत उद्योगों से जुड़े कारीगरों को सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है.
तीन प्लेसमेंट एजेंसी के साथ AMOU किया गया है – इसके तहत सरकार बेरोजगार युवाओ को रोजगार प्राप्त कराती है.

यूपी कौशल सतरंग योजना में आवेदन

यूपी कौशल सतरंग योजना (UP Kaushal Satrang Yojana 2024) में आवेदन करने के लिए अभी आधिकारिक वेबसाइट लांच नही हुई है. इसके लिए आपको अभी तोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है. जल्द ही इस योजना के तहत आवेदन से संबंधित दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे. आप इस योजना के बारे में हमारी वेबसाइट पर पढ़ सकते है.

UP Free Tablet Smartphone E-kyc

Exit mobile version