Site icon

Slide App Kya Hai? Slide App Se Paise Kaise Kamaye

maxresdefault
Spread the love

 Slide App Kya Hai के बारे में जानेंगे अगर आप इसके बारे में जानना चाहते है और Slide App Se Paise Kaise Kamaye के बारे में जानना चाहते है तो आप बिलकुल सही पोस्ट पढ़ रहे है हम आपको हमारी इस पोस्ट में Slide App के बारे में पूरी जानकारी देंगे।

कई लोग Android फ़ोन का Use करते होंगे और अपने फोन में Lock भी लगाकर रखते है और पता नही कितनी बार Phone को Unlock करते होंगे आज हम आपको Screen Lock से पैसे कैसे कमाते है के बारे में बताने जा रहे है अगर आप इसके बारे में जानना चाहते है तो हम आपको इसके बारे हमारी आज की पोस्ट Slide App Kaise Use Karte Hai में बताएँगे।

आज आप Slide App Se Recharge Kaise Kare के बारे में भी इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे हम आपको इसके बारे में बिलकुल आसान भाषा में बताएँगे हम आशा करते है की आपको हमारी सभी पोस्ट पसंद आ रही होगी और इसी तरह आप आगे भी हमारी आने वाले Article को पसंद करेंगे।

Slide App ऐसी Application है जिससे आप अपने Phone की Screen में Lock लगाकर पैसे कमा सकते है जब आपका फ़ोन Lock होता है तब आपकी स्क्रीन पर कुछ न्यूज़, Article दिखते है आपको सिर्फ स्क्रीन पर Swipe करना होता है जिससे आप जितनी बार Swipe करेंगे आपको उतने पैसे मिलते है।

अगर आप Slide App के बारे में और अधिक जानना चाहते है तो हम आपको Slide App Ki Puri Jankari देंगे बस इसके लिए आपको हमारी पोस्ट को शुरू से अंत तक पढना होगा तो चलिए अब Slide App के बारे में जानते है।

Slide App Kya Hai

Slide App में आप अपने Phone की Lock Screen को Unlock करके पैसे कमा सकते है मतलब जितनी बार आप अपनी Screen को Unlock करेंगे आपको उतने पैसे मिलेंगे इसके अलावा आप अपने Friends को Invitation Link Share करके भी पैसे कमा सकते है।

Slide App

जब आप अपने Friend को Slide App Download करने की Link Share करेंगे और जब आपके Friend आपके द्वारा शेयर की Link से Slide App को Download करते है तो आपको 5 रुपये तुरंत मिल जायेंगे और आपके Friend को भी 5 रुपये मिलेंगे आपके जितने भी लोग आपकी Invitation Link से Slide App को Download करेंगे उन सभी को 5 रुपये मिलेंगे और साथ में आपको भी हर बार 5 रुपये मिलेंगे।

Slide App का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है यह आपकी स्क्रीन पर कुछ Article दिखाती है जिसे आप चाहे तो पढ़ सकते है या अगर आप इसे पढना नही चाहते तो स्क्रीन को Unlock कर दे। बार-बार स्क्रीन को Unlock करने पर आपको कुछ पैसे मिलेंगे तो चलिए अब जानते है की Slide App से पैसे कैसे Kmate है।

जरूर पढ़े: WhatsApp se Paise Kaise Kamaye or Kamane Ke Tarike

Slide App Se Paise Kaise Kamaye

Slide App से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले इसे Play Store से Download करना होगा अगर आप इसे Direct Download करना चाहते है तो नीचे दि गई Link पर Click करे।

Slide App को Download और Install करने के बाद इसे अपने Phone में Open करे।

जब आप इसे Open करेंगे तब आपके सामने Start Slide का Option दिखाई देगा उस पर Click करे।

अब आपके सामने एक Page Open होगा उसमे आपको अपना Mobile Number और Email Address Register करना है।

अब आपके फ़ोन पर एक Message आयेगा जिसमे Confirmation Code होगा उसे आपको Confirmation Code Fill करने वाले Option में Enter करना है। अब आपका Slide Account Successfully Create हो चूका है।

जब आप Slide Account को Create कर लेंगे तब आपके Account में 5 रुपये Add हो जायेंगे।

जब भी आपका Phone Locked होगा तब आपकी स्क्रीन पर कुछ News और Article Show होंगे जिन्हें अगर आप पढना चाहे तो पढ़ सकते है अगर नही पढना चाहते तो आपको सिर्फ अपनी Screen को Uper Swipe करना होगा और आपके Account में पैसे Add हो जायेंगे।

इस App में आप अपने Friend को Invite करके भी पैसे कमा सकते है इसके लिए आपको Invite Now के Option Click करना है ओर अगर आपके Friend इस आप को आपकी Refferal Link से Download करते है तो आपके Account में 5 रुपये Add हो जायेंगे।

यह पोस्ट भी जरूर पढ़े: Google Se Paise Kaise Kamaye? – Google से पैसा कैसे कमाए पूरी जानकारी|

Slide App Kaise Use Kare

आपके Mobile Screen पर कुछ Ads दिखाई देंगे हमें कुछ नही करना है बस White Round वाले Button को Unlock की तरफ Swipe करना है जिससे हमारे Account में 5 पैसे Add हो जायेंगे|

इसके अलावा अगर हम Page को ऊपर की तरफ Scroll करेंगे तो हमारे पैसे भी बढ़ते जायेंगे जिससे हम एक बार में अधिकतम 15 पैसे कमा सकते है Side में Unlock करने पर 5 पैसे, 10 पैसे और 15 पैसे तक मिलते है।

Slide App Se Recharge Kaise Kare

जब आपके Account में 50 रुपये से ज्यादा Balance हो जाये तब आप इस Cash से अपना Recharge कर सकते है इसमे आप 50 रुपये से कम का Recharge नही कर सकते आपके Account में Minimum 50 रुपये होने चाहिए।

Slide App के Balance से Mobile Recharge करने के लिए आपको Get Reward के Option पर Click करना है जैसे ही आप Get Reward के Option पर Click करेंगे तब आपके सामने 4 Option Open होंगे।

  1. Mobile Top Up
  2. Redeem At Paytm Wallet
  3. Redeem At Mobikwik Wallet
  4. Donate Your Reward

यहाँ पर आपको Mobile Top Up के Option पर Click करना है Mobile Number Recharge करने के लिए आप ये Steps Follow कर सकते है।

सबसे पहले आपको अपना या किसी दूसरे का Mobile Number Recharge करने के लिए Mobile Top Up के Option पर Click करना है।

इसके बाद आपको Prepaid या Postpaid को Select करना है उसके बाद Operator Select करे।

अब आपको अपना Amount Select करना है उसके बाद Redeem Now के Option पर Click कर दे। अब आपके Number पर कुछ ही समय में Recharge हो जायेगा।

इस Option से आप अपने Slide App के Amount को Paytm Wallet में Transfer कर सकते है। Paytm Wallet में पैसे Transfer करने लिए आपको सबसे पहले Redeem At Paytm Wallet पर Click करे यहाँ पर आपको अपना पहले Slide App में Registered Mobile Number Show होगा अब अपना Amount Select करे और Done पर Click कर दे।

  • Redeem At Mobikwik Wallet

Mobikwik में आप Paytm Wallet की तरह ही Balance Transfer कर सकते है। Mobikwik पर Balance Transfer करने के लिए Redeem At Mobikwik Wallet पर Click करे और Mobikwik Account का Email Enter करे इसके बाद Amount Select करे और Done कर दे।

अगर आप अपने Slide के Amount को किसी को Donate करना चाहते है तो कर सकते है। Amount Donate करने के लिए Donate Your Reward पर Click करे इसके बाद Charity को Select करे और Amount Select करे और Donate पर Click कर दे।

क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: Online Paise Kaise Kamaye? – ऑनलाइन पैसे कमाने के 6 सबसे आसान तरीके !

Conclusion:

हाँ तो दोस्तों ये थी हमारी आज की पोस्ट Slide App In Hindi जिसके बारे में हमने आपको पूरी तरह से विस्तार से इसके बारे में जानकारी दी हम आशा करते है की हमने आपको Slide App Ki Jankari अच्छे से दी होगी और आपको हमारी पोस्ट अच्छे से समझ में आयी होगी।

Slide App Kaise Chalaye में आपको कोई भी परेशानी हो तो हमे Comment करके बता सकते है हमारी टीम आपकी परेशानी को हल करने का पूरा प्रयास करेगी आप हमारी पोस्ट को Like और Share ज़रूर करे जिससे और लोग भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सके।

हमे उम्मीद है की आपको Slide App Se Paise Kaise Kamaye की जानकारी अच्छी लगी होगी जिसके साथ ही आपको Slide App Se Recharge Kaise Kare के बारे में भी सीखने को मिला आप हमारी पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ और Social Media पर भी शेयर कर सकते है।

इस तरह की और पोस्ट को पढने के लिए हमारी Hindi Sahayta की Website के Notification को ज़रूर Subscribe करे इससे आपको हमारी आने वाली नई पोस्ट के बारे में Latest Update मिलते रहेंगे तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे कुछ और Interesting पोस्ट के साथ अलविदा आपका दिन मंगलमय रहें।

Exit mobile version