मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सरकारी स्कूल में लेडी टीचर और शिक्षक के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया था।
Himanshu Kumar Lall
Wed, 25 Sep 2024 01:11 PM
Share
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में शिक्षक और लेडी टीचर के बीच सैंडल और चप्पलों की जमकर बरसात हुई है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। मैडम का आरोप है कि वॉशरूम जाते समय टीचर ने उसका वीडियो बनाने की कोशिश कर रहा था।
अडूपुरा स्थित सरकारी स्कूल में छात्रों के सामने हाई वोल्टेज तमाशा हुआ। पुलिस में इस शर्मनाक मामले की शिकायत करते हुए शिक्षिका ने सख्त कार्रवाई की मांग की है। शिक्षक और लेडी टीचर के बीच मारपीट के इस वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
एमपी के ग्वालियर में सरकारी स्कूल में उस समय जमकर हंगामा हुआ जब एक लेडी टीचर और शिक्षक के बीच किसी बात को लेकर बहसबाजी शरू हुई। दोनों के बीच बहसबाजी के बाद गाली-गलौच का दौर शुरू हुआ।
इससे पहले स्कूल में मौजूद शिक्षक और छात्र कुछ समझ पाते दोनों के बीच देखते ही देखते सैंडल और चपलों की बरसात शुरू हो गई है। दोनों ने एक-दूसरे के साथ जमकर मारपीट की। छात्रों के सामने स्कूल परिसर अखाड़ा बनता देख हर कोई हैरान रह गया।
शिक्षक ने गुरुजी की शर्ट का कॉलर पकड़ लिया तो आक्रोशित गुरुजी शिक्षिको को धक्का देने में बिल्कुल भी पीछे नहीं रहे। दोनों के बीच मारपीट और गाली-गलोच का वीडियो देख हर कोई सन्न रह गया।
लेडी टीचर का आरोप है कि शिक्षक शिशुपाल जादौन ने वॉशरूम जाते वक्त उसका वीडियो बनाने की कोशिश की। मना करने पर आरोपी शिक्षक ने उसके साथ मारपीट कर गोली-गलौच भी की। इस पूरे हैरान करने वालो मामले पर सिरोल पुलिस थाना प्रभारी आलोक भदौरिया का कहना कि स्कूल परिसर में शिक्षक और लेडी टीचर के बीच मारपीट की शिकायत मिली है।
कहा कि इस मामले की गहनता से जांच की जाएगी। मारपीट का वीडियो वायरल होने पर जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार ने कहा कि इस मामले में दोनों शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी।
मारपीट का वीडियो किसने बनाया?
बच्चे से स्कूल मिलने को पहुंचे एक अभिभावक के सामने यह शर्मसार घटना गठित हुई है। दो अध्यापकों के बीच मारपीट होता देख एक अभिभावक ने अपने मोबाइल फोन से वीडियो बना दिया। सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने के बाद यह जमकर वायरल हो रहा है।