Site icon

Quora Se Paise Kaise Kamaye: घर बैठे Quora से आप 50 हजार तक हर महीने कमा सकते हैं, जानें तरीके – Sarkari Yojana | सरकारी योजना | PM Yojana News

Spread the love


Quora Se Paise Kaise Kamaye : दोस्तों , Quora एक वेबसाइट हैं जिसपे आप हर प्रकार के सवाल पूछ सकते हैं और आप अपने सवाल का जवाब पढ़ भी सकते हैं, Quora को को एडम डी ‘एंजेलो और चार्ली चेवर ने 2009 में बनाया था, इन्होने क्वोरा को सवाल जवाब करने के लिए बनाया था, लेकिन 2020 के बाद क्वोरा को पैसे कमाने का भी प्लेटफार्म बना दिया, अब आप इस क्वोरा से सिर्फ सवाल जवाब ही नहीं कर सकते है बल्कि इससे आप पैसे भी कमा सकते हैं,

यदि आपको Quora Se Paise Kaise Kamaye जानना हैं तो आप सही लेख पर आय है इस लेख में Quora क्या हैं ? Quora Se Paise Kaise Kamaye ? तथा Quora Se कितने पैसे कमा सकते हैं ? यह सब जानकारी इस लेख में हम देंगे.

Quora क्या हैं ?

Quora सवाल जवाब करने का एक ऑनलाइन प्लेटफार्म हैं, क्वोरा का एप्प और वेबसाइट दोनों हैं, आप अपने फ़ोन में Quora की वेबसाइट और एप्प दोनों चला सकते हैं, Quora पर अपना आप कोई भी सवाल पूछ सकते है, यदि आप किसी सवाल का जवाब देना चाहें तो आप दे भी सकते हैं, और सवाल जवाब करके ही आप Quora से पैसे कमा सकते हैं,

Quora से आप 50 हजार तक हर महीने कमा सकते हैं

quora से कितनी कमाई होगी यह पैसे कमाने के तरिके पर निर्भर करता हैं, यदि आप Quora Page को Monitize करके पैसे कमायेंगे तो इसमें आपकी बहुत काम कमाई होगी यदि आप क्वोरा से Affiliate marketing करेंगे तो इसमें आपकी अधिक कमाई होगी,

लेकिन मैं आपको बता दू कमाई आपके तरिके और आपको कितनी जानकारी हैं इस पर निर्भर करती है मोटा माटि कह तो आप क्वोरा से 10 हजार भी कमा सकते हैं तथा आप 50 हजार भी कमा सकते हैं,

Quora Se Paise Kaise Kamaye [4 तरीके]

आप यह तो जान चुके हैं क्वोरा एक सवाल जवाब करने का प्लेटफार्म हैं, जिसके माध्यम से आप अपना कोई भी सवाल पूछ सकते हैं तथा आप दूसरे के सवाल का जवाब भी दे सकते हैं, और क्वोरा पर आप सवाल जबाब करके ही पैसे कमा सकते हैं कैसे कमा सकते हैं यह जानने से पहले आप क्वोरा से पैसे कमाने के तरीके पढ़िए।

क्वोरा पर आप अनेक तरीको से पैसे कमा सकते हैं, लेकिन हमने रियल 4 तरीको के नाम लिखे हैं, जो नीचे लिस्ट में है आप इसे पढ़े:

पहला तरीका – Quora Page को Monitize करके

क्वोरा पर पैसे कमाने का Page को Monitize करके पैसे कमाने का तरीका सबसे आसान तरीका हैं लेकिन Page को Monitize करके पैसे कमाने के लिए आपको दो तीन महीने रेगुलर काम करना होगा, सबसे पहले आप क्वोरा एप्प को डाउनलोड करके अपने नाम का अकाउंट बनाए या वेबसाइट से भी सीधे अकाउंट आप बना सकते हैं,

अकाउंट बन जाने के बाद आप अपने नाम का अलग स्पेस पेज बनाए और उसे Monitize कर ले, अब आप दूसरे के सवालों क जवाब दे, तथा अपनी स्टोरी लिख कर पब्लिश करे जब आपके सवाल और आपकी स्टोरी लोग पढ़ेंगे तो उनको Ads दिखाई देंगे और जितने एड्स दिखाई देंगे उसी हिसाब से आपकी कमाई होगी,

दूसरा तरीका – Quora से Affiliate marketing करके

दूसरा तरीका Affiliate marketing का हैं इसमें आपको Affiliate Program को join करना पढ़ेगा, इसके बाद आपने जिस Affiliate प्रोग्राम को ज्वाइन करा हैं, उसी से Releted क्वोरा पर सवालों के जवाब आपको देने हैं

और अपने जवाब में ही आपको अपने प्रोडक्ट का लिंक देना हैं, उसके बाद आपके लिंक से क्लिक करके कोई Product Buy करेगा तो आपको उस प्रोडक्ट की Commission मिलेगी इसी तरह से आपकी कमाई होगी,

तीसरा तरीका – Quora पर Subscription से

तीसरा तरीका Subscription का हैं इसमें आपको सबसे पहले क्वोरा पर अकाउंट बनाकर Subscription को इनेबल करना होगा, इसके बाद आपको जिस क्षेत्र की अच्छी जानकारी है उसी से सम्बंधित सवालों के जवाब देना हैं, जब कोई आपका सवाल पढ़ने के लिए आएगा,

तो उसे पहले आपका Subscription लेना पढ़ेगा यदि आपका सवाल का जबाब अच्छा और इन्फॉर्मेशनल हुआ तो लोग ख़ुशी से Subscription खरीदेंगे, Subscription आप कितने की देना चाहते हैं यह आप पर निर्भर करता हैं यदि आप Subscription 100 में देना चाहते हैं तो आप 100 रख सकते हैं यदि आप 1000 रखना चाहते हैं आप 1000 भी रख सकते हैं, इसी तरह से आप Subscription Sell करके पैसे कमा सकते हैं,

चौथा तरीका – Quora से वेबसाइट पर ट्रैफिक भेजकर के

यदि आपका कोई ब्लॉग वेबसाइट हैं तो आप अपनी वेबसाइट पर ट्रेफिक लेकर कमाई कर सकते हैं, यदि वेबसाइट नहीं हैं तो आप Blogger पर फ्री में बना सकते हैं वेबसाइट को बनाकर पहले इसे Adsense से Monitize कर ले,

इसके बाद क्वोरा पर सवालों के जवाब लिखे तथा जवाब में आप अपनी वेबसाइट के लेख का लिंक डाले इस तरह से आपकी वेबसाइट पर लोग आयंगे तथा आर्टिकल को पढ़ेंगे आपका वेबसाइट का ट्रेफिक बढ़ेगा ट्रैफिक बढ़ेगा तो आपकी Adsense से कमाई होगी,


Exit mobile version