Site icon

जिओ लेकर आ नया धमाका मात्र 62 रुपए में, पूरे 28 दिन तक चलेगा सबकुछ फ्री, Jio Latest Recharge Offer

hq720 1 1
Spread the love

Jio Latest Recharge Offer: भारत के टेलीकॉम इंडस्ट्री में दिग्गजों को पछाड़ते हुए अपने आप को सर्वोपरि कर लेना कोई जिओ से सीखे। ऐसे में जियो ने इस महीने एक ऐसे रिचार्ज प्लान को अपने ग्राहकों के लिए लॉन्च किया है। जिस प्लान में 28 दिन तक सब कुछ मुफ्त चलेगा।

जिओ का सबसे धमाकेदार प्लान 

आपको बताते हैं चलें कि जिओ ने इस 62 रुपए के प्लान में पूरे 1 महीने के लिए मुफ्त कॉलिंग और 6GB डाटा का बंडल साथ में दे रहा है। अब आप खुद सोचिए कि इतनी कम कीमत में इतना सब कुछ मिल जाना कोई सरल बात तो नहीं होती। लेकिन यह ऑफर कंपनी ने अपने खास कस्टमर्स के लिए लांच किया है, जो जियोफोन का इस्तेमाल करते हैं।

आखिर जिओ अन्य कंपनियों से बेहतर कैसे? 

जियो हर क्षेत्र में अपने आप को सबसे बेहतर करती जा रही है। जिसकी वजह से अन्य प्रतिद्वंद्वी कंपनियां वहां तक नहीं पहुंच पा रही हैं। जिसके कुछ कारण इस प्रकार हैं –

  • जिओ का नेटवर्क पूरे देश में फैला हुआ है।
  • जियो ग्राहकों की उपयोगिता के साथ हर तरह के रिचार्ज प्लान उपलब्ध किया है।
  • जिओ का नेटवर्क कभी ड्राप नहीं होता और यह सबसे तेज चलता है।
  • बिजनेस की नजर से कंपनी हमेशा नया-नया ऑफर लाती रहती है।

जाने जिओ रिचार्ज प्लान की बेहतरीन बातें 

  • जियो हर वर्ग के ग्राहकों के हिसाब से रिचार्ज प्लान उपलब्ध कराता है।
  • कंपनी अपने ग्राहकों को अतिरिक्त डेटा का भी लाभ देती रहती है।
  • Jio TV, Jio Cinema और Jio music जैसे मुफ्त में सर्विस उपलब्ध कराती है।
  • जिओ से आप असीमित वॉइस कॉलिंग कर सकते हैं।

आखिर Jio इतना सबकुछ क्यों करता है? 

किसी भी संस्था या कंपनी के लिए ग्राहक सर्वोपरि होते हैं, क्योंकि ग्राहकों से ही व्यवसाय चलता है। उसी तर्ज पर जिओ भी अपने ग्राहकों की संतुष्टि के लिए समय-समय पर अलग-अलग रिचार्ज प्लान और सुविधाएं लेकर आती रहती है जिससे लोग उसको छोड़ कर नहीं जाते और अन्य बाहरी ग्राहक भी जिओ में जुड़ते चले जा रहे हैं।

इसके अलावा देश में इंटरनेट क्रांति जिओ की वजह से आई है। जिसकी वजह से आज की युवा पीढ़ी शिक्षा के साथ मनोरंजन, डिजिटल लेनदेन, गांव बैठा एक व्यवसायी दुनिया में कहीं भी अपने बिजनेस को फैला सका है। जिओ देश की प्रगति में भी सहायक सिद्ध हुआ है।

Exit mobile version