क्या आप भी फ्री फायर मैक्स खेलना पसंद करने करते है। तो यह खबर आपके लिए है इस खबर में हमने आपको फ्री फायर मैक्स में सरवाइव करने के बारे में और Gloo Wall Grenades का सही इस्तेमाल करने के लिए कुछ टिप्स आपके साथ शेयर की है। जिससे आप ग्लू वॉल ग्रेनेड चलाने में प्रो खिलाड़ी हो जाएंगे।
इस टिप्स की मदद से आप बैटलफील्ड में फाइट के दौरान दुश्मन को मारने और खुद को बचाने कर सकते है और गेम में अंत तक बने रह सकते है। लेकिन ज्यादातर नये खिलाड़ी को इसके इस्तेमाल के बारे में पता नहीं होता है। हमने इस खबर में ग्लू वॉल ग्रेनेड के इस्तेमाल करने की कुछ टिप्स आपके साथ शेयर की है तो इस खबर में अंत तक हमारे साथ बने रहे।
दुश्मन को करें ब्लॉक
फ्री फायर मैक्स में आमतौर पर बिल्डिंग में घूमने या फिर सफर करने में दुश्मनों से सामना हो जाता है। ऐसी स्थिति में आप ब्लू वन ग्रेनाइट का इस्तेमाल करके अपने विरोधी को कमरे में ब्लॉक करके फ्रैग ग्रेनेड का इस्तेमाल करके नॉकआउट कर सकते है।
कैरेक्टर और पेट
फ्री फायर मैक्स मे कैरेक्टर और पेट काफी वैल्युएबल आइटम है। सबसे पहले आपको बता दे Skyler कैरेक्टर है जो ग्लू वॉल एक्टिव होने पर एचपी बढ़ा कर विरोधी की ग्लू वॉल को कमजोर कर देता है। वही Beaston व Robo जैसे पेट ज्यादा शील्ड प्रदान करते हैं। जिससे आप प्रो खिलाड़ी की तरह ही ग्लोबल ग्रेनाइट का इस्तेमाल कर सकते है।
रिवाइव
फ्री फायर मैक्स में ज्यादातर प्लेयर स्क्वाड बनाकर गेम को खेलना पसंद करते है। जिसे जीत हासिल करने पूरी टीम के सभी खिलाड़ी की हेल्थ अप होना बहुत जरूरी है। अगर टीम में कोई खिलाड़ी घायल होता है तो आप ग्लू वॉल ग्रेने का इस्तेमाल करके इस खिलाड़ी रिवाइव कर सकता है।
360 डिग्री ट्रिक
फ्री फायर मैक्स में 360 डिग्री काफी पॉपुलर ग्लू वॉल ट्रिक है। इस ट्रिक को करने के लिए आपको सेंटर में खड़े होकर चारों तरफ घूम कर ग्लू वॉल फेंकना है। इसके बाद कोई भी खिलाड़ी आपको विरोधी खिलाड़ी थोड़ा सा भी नुकसान नहीं पहुंचा पाएगा। जिसे आपको वहा से निकल ने का मौका मिल जाएगा।