Digital Marketing Se Paise Kaise Kamaye: क्या आप Digital Marketing से पैसे कमाना चाहते हैं, परंतु आपको सही जानकारी नहीं है कि Digital Marketing से पैसे कैसे कमाए?
डिजिटल मार्केटिंग क्या है ?
दोस्तों, आज के समय में सभी काम Online होते हैं, जैसे कि पैसे का Transfer करना, किसी Product को घर बैठे Order करके मंगवाना, तथा Education करना। यह सभी काम Online होते हैं और इन्हें Digital Work कहा जाता है। इसी तरह से जिन Skills को Digital, यानी Online किया जाता है, उन्हें Digital Skills कहा जाता है।
Marketing का मतलब अपनी Service या Product को लोगों तक पहुंचाना होता है। इस प्रकार, Digital Marketing दो शब्दों से मिलकर बना है: Digital और Marketing। Digital का मतलब होता है Online काम करना, और Marketing का मतलब होता है अपने Product या Service को लोगों तक पहुंचाना।
अब आप समझ गए होंगे कि Digital Marketing क्या है। तो अब हम आपको बताते हैं कि Digital Marketing से पैसे कैसे कमाए।
Digital Marketing Se Paise Kaise Kamaye?
Digital Marketing करके पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको Digital काम करने वाली Skills आनी चाहिए।
जैसे कि वीडियो एडिटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, वेबसाइट डिजाइनिंग, फोटो एडिटिंग, कॉपीराइटिंग, कंटेंट राइटिंग, स्क्रिप्ट राइटिंग, Facebook Ads चलाना, Google Ads चलाना, वीडियो शूट करना, Reel वीडियो एडिट करना, YouTube वीडियो के लिए Thumbnail बनाना, सोशल मीडिया मैनेज करना।
इसमें से आपको कोई भी एक Skill आनी चाहिए। यदि आपको इनमें से कोई भी Skill आती है, तो आप Digital Marketing करके पैसे कमा सकते हैं।
यदि आप Digital Marketing से पैसे कमाना चाहते हैं, तो आगे पढ़िए। अब हम आपको 3 Skills के बारे में जानकारी देंगे, जिन्हें आप कम समय में सीख कर अधिक पैसा कमा सकते हैं।
पहली Skill – Content Writing
यदि आप English पढ़ना, English लिखना, Hindi पढ़ना, Hindi लिखना, या कोई भी भाषा पढ़ना और लिखना जानते हैं, तो आप Content Writing का काम सीख कर जल्द से जल्द पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं। यह भी Digital Marketing का ही हिस्सा है।
Content Writing का काम करने के लिए आपको या तो खुद की Website बनानी होगी या दूसरों की Website के लिए Content लिखना होगा। Content आप अनेक प्रकार से लिख सकते हैं, जैसे कि आप YouTube वीडियो के लिए Script लिख सकते हैं। यह भी Content Writing है।
इसके अलावा, आप Website के लिए Content लिख सकते हैं, Social Media के लिए Content लिख सकते हैं, और महीने के आप 20,000 से 25,000 आराम से कमा सकते हैं।
आपके मन में सवाल आता होगा कि Content Writing सीखे कैसे। तो Content Writing सीखने के लिए आपको YouTube पर ढेर सारी वीडियो मिल जाएंगी जो आपको Full guide कर देंगी कि Content Writing का काम कैसे सीखा जा सकता है।
दूसरी Skill – Video Editing
अभी के समय में देखा जाए तो YouTube वर्ष की संख्या बढ़ती ही जा रही है। और आज के समय में 100 में से 90 लोग YouTube पर पॉपुलर होना चाहते हैं और YouTube पर बनना चाहते हैं।
तो आप जानते ही होंगे कि YouTube पर बनने के लिए YouTube पर वीडियो डालनी पड़ती है। और वीडियो को डालने के लिए पहले वीडियो को Edit करना पड़ता है। तो आज के समय में Video Editor की भी बहुत ही ज्यादा डिमांड है।
तो आप जल्द से जल्द Video Editing का काम सीख कर भी महीने के 20,000 से 25,000 आराम से कमा सकते हैं। Video Editing सीखने के लिए आप Course भी कर सकते हैं। बहुत सारे Courses ऑफलाइन भी आपको मिल जाएंगे। बस आपको खुद स्टेप उठाने की जरूरत है।
तीसरी Skill – Thumbnail Editing
जिस तरह से Video Editor की डिमांड आज के समय में बढ़ती जा रही है, उसी तरह से Thumbnail बनाने वालों की भी बहुत ज्यादा जरूरत होती जा रही है।
क्योंकि Thumbnail सिर्फ वीडियो के लिए ही नहीं, बल्कि Website के लिए भी बनाए जाते हैं। यदि आपको कम समय में Digital Marketing का काम सीखकर और कम समय में ही Digital Marketing करके पैसे कमाना शुरू करना है, तो आपको Thumbnail बनाना सीखना चाहिए।
Thumbnail बनाकर लोगों को अपनी Service देकर आप पैसे कमा सकते हैं।
इस छोटे से आर्टिकल में Digital Marketing क्या है और Digital Marketing करके पैसे आप किस तरह से कमा सकते हैं, इसके बारे में हमने समझने की कोशिश की है। उम्मीद है आपको आर्टिकल पसंद आया होगा।