Spread the love


ऐप पर पढ़ें

देश और दुनिया की अनोखियों के लिए हिंदुस्तान की खास पेशकश अनोखी डिजी क्लब वक़्त के साथ मजबूत होकर आये दिन अपने साथ और भी लोगों को जोड़ता जा रहा है। अभी कुछ दिनों पहले ही 8 दिसम्बर को अनोखी डिजी क्लब के फेसबुक पेज पर लाइव हुए इसके 20वें वेबिनार “विंटर केयर स्पेशल ” में धारा कच्ची घानी सरसों तेल के साथ सर्दी, सेहत और स्टाइल जैसे कई मज़ेदार मुद्दों पर कुछ रोचक बातें हुई साथ ही कैसे आदतों में जरा सा बदलाव लाकर और अच्छी आदतें अपनाकर एक बेहतर सेहत पाई जा सकती है इसपर भी रौशनी डाली गई। इस वेबिनार की सबसे ख़ास बात ये रही की ये 84025 से अधिक लोगों तक तो पहुंचा ही साथ ही 37648 अनोखियों ने इस वेबिनार को लाइव भी देखा, इन आंकड़ो से आप अनोखी डीजी क्लब की लोकप्रियता का अंदाज़ा लगा सकते हैं। इस कार्यक्रम में शामिल हुई सभी अनोखियों के समय को और भी अनोखा बनाने के लिए कई बड़े नाम और हस्तियाँ भी इसका हिस्सा बने। इनमें जी टीवी के कार्यक्रम ‘काशीबाई बाजीराव बल्लाल’ की जानी-मानी कलाकार विदिशा श्रीवास्तव, सब टीवी के प्रोग्राम ‘मैडम सर’ की मशहूर अदाकारा पंखुड़ी अवस्थी, नामी फैशन डिजाइनर छाया मेहरोत्रा, न्यूट्रिशनिस्ट अमन पुरी, और शेफ निशांत चौबे जैसे कई बड़े नामों ने शिरकत तो की ही साथ ही उन्होनें कार्यक्रम से जुड़ी सभी अनोखियों से गुफ्तगू भी करी।

 

इस वेबिनार के दौरान सर्दियों के पहनावे, सेहतमंद खान-पान, संतुलित आहार का महत्व, और एक्टिंग की दुनिया जैसे तमाम मुद्दों पर खुल कर बातें करने के साथ अपने-अपने क्षेत्र के विशेषज्ञों ने उनका तजुर्बा और कुछ जरुरी टिप्स भी शेयर किये। सर्दियों में किस तरह का पहनावा होना चाहिए इस पर बात करी फैशन डिजाइनर छाया मेहरोत्रा जी ने। उन्होनें सिल्क की साड़ियों के साथ खास पार्टी सीजन में फैब्रिक में वेलवेट चुनने की सलाह देते हुए कहा की ये स्टाइलिश लगने के साथ सर्दियों में गर्माहट भी देता है। अच्छी क्वालिटी के थर्मल वियर को कारगर मानने वाली छाया जी ने दर्शकों को स्टोल और पुरानी शॉल्स के जैकेट्स बनाने की टिप्स दी। इन सबके साथ वेबिनार में ज़ायके वाला तड़का लगाया धारा कच्ची घानी सरसों तेल ने, जिसकी मदद से शेफ निशांत चौबे ने स्वाद और सेहत से भरपूर कई लज़ीज़ पकवान बनाये। सिर्फ इतना ही नहीं, वेबिनार में धारा कच्ची घानी सरसों तेल की एक खास प्रतियोगिता को लेकर घोषणा भी हुई, जिसके बारे में अधिक जानकारी आप पा सकते हैं अनोखी डिजी क्लब के फेसबुक पेज पर।

सर्दियों के दस्तक देते ही बहुत जरुरी हो जाता है की हम अपनी आदतों में ज़रा सा बदलाव लाकर अच्छी आदतों को अपनाएं और एक अच्छी सेहत पायें और सब जानते हैं की अच्छी आदत अपनाना यानी अपने किचन में धारा कच्ची घानी सरसों तेल को अपनाना। घर घर की पसंद वाले इस सेहतमंद तेल में है एक कड़क झांस, जिस से एंटी-माइक्रोबियल गुण और भरपूर स्वाद मिलता है। इसके अंदर मौजूद प्राकृतिक प्रीसर्वेटिव, आचार में इसे इस्तेमाल करने के लिए बनाते हैं सबसे परफेक्ट तेल, ताकि ना सिर्फ आपका आचार सालों साल चले, बल्कि स्वाद से भी परिपूर्ण रहे। धारा कच्ची घानी सरसों तेल की गुणवत्ता का अंदाज़ा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि शेफ निशांत ने भी वेबिनार के दौरान सर्दियों में मिलने वाली सब्जियों जैसे चुकंदर, मूली वगैरह का अचार इस तेल के साथ कैसे बनाएं उसकी रेसिपी दर्शकों के साथ साझा करी। यही नहीं निशांत ने एवोकाडो का इस्तेमाल करते हुए पापड़ी चाट और कर्नाटक के स्वादिष्ट व्यंजन बिसिबले भात बनाने की रेसिपी भी दर्शकों के साथ शेयर करी। 

 

आज हिंदुस्तान का हर घर इस बात से अवगत है की ओमेगा 3 इम्यूनिटी को मजबूत करता है और इस की खूबीयाँ है  धारा कच्ची घानी सरसों तेल में । इसमें मौजूद मूफा बॉडी के मेटाबोलिस्म को  दुरुस्त रखते हैं , और इसके कारोटीनोइड्स बढ़ती उम्र के साथ दिखने वाले ऐजिंग के निशानों  को भी कम करते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, इस तेल में मौजूद विटामिन ए और डी हमारी आँखों और हड्डियों के लिए भी लाभदायक हैं। इस तेल के इतने सारे गुणों को देख कर और चखकर ही तो पूरी दुनिया कहती है, की ज़रा सा बदलाव आदतों में लाएं और धारा कच्ची घानी तेल अपनाएं क्योंकि अच्छी आदतें ही बनाती हैं एक बेहतर सेहत | 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *