Site icon

पुणे में सड़क के गढ्ढे में धंसा टैंकर, नाले के पानी में डूबा; रहवासी बोले- हमारी सुरक्षा का क्या

Spread the love


पुणे में नगर निकाय का एक पानी का टैंकर कुछ ही सेकंड में सड़क पर अचानक बने एक बड़े गड्ढे के अंदर पूरी तरह डूब गया। घटना के सीसीटीवी का एक फुटेज में टैंकर के घटना स्थल से पीछे की तरफ गुजरते देखा जा सकता है। जैसे ही वह आगे की तरफ बढ़ता है पीछे से सड़क धंसने लगती है। सबसे पहले ट्रक के पिछले पहिए धंसे और फिर देखते ही देखते पूरा टैंकर उसमें धंस गया। इस घटना पर अधिकारियों का कहना है कि इसमें कोई भी घायल नहीं हुआ है।

जैसे ही ट्रक डूबने लगा तो उसमें से नगर निगम का ट्रक ड्राइवर बाहर निकलने में कामयाब रहा क्योंकि ट्रक धीरे-धीरे करके ही गंदे पानी में डूब रहा था।

नगर निगम के अधिकारी इस घटना की जांच कर रहे हैं कि आखिरर किस कारण से यह सड़क धंसी और टैंकर नाले में जा गिरा। इस घटना पर आस-पास के रहवासियों ने भी अपनी सुरक्षा चिंता व्यक्त की है कि आखिर अगर यहां पर कोई छोटी गाड़ी होती तो क्या होता।

वहीं सोशल मीडिया पर इस घटना ने लोगों ने अपने-अपने हिसाब से कमेंट किया। एक यूजर ने इस घटना का फोटो शेयर करते हुए लिखा कि पुणे नगर निगम स्पेस टेक्नॉलॉजी का इस्तेमाल करके सड़कों को बनाता है। एक और यूजर ने लिखा कि सड़कों की हालात सभी जगह खराब है। एक और यूजर ने महाराष्ट्र की राजनीति के बारे में तंज कसते हुए कहा कि हमारे पुणे की हालात ऐसी है लेकिन फिर भी राजनीति में धार्मिक मुद्दे ही दिखाई देंगे।



Source link

Exit mobile version